
विजया अपार्टमेंट में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम
लखनऊ : ‘अनेकता में एकता’ की थीम पर विजया अपार्टमेंट परिवार ने गणतंत्र दिवस का शानदार आयोजन किया। देश की विविधता में एकता का यह एक भव्य प्रदर्शन था। इस अवसर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और विभिन्नता को जीवंत रूप से विजया निवासियों ने प्रस्तुत किया। कश्मीर से कन्याकुमारी तक के परिधानों को धारण कर महिलाओं ने भारत की एकता और अखंडता का संदेश दिया।

बच्चों ने भी अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीता। इस खास मौके पर कई तरह के कार्यक्रम पेश किए गए। देशभक्ति से ओत-प्रोत इस कार्यक्रम में तिरंगे की आन-बान-शान को लेकर सुंदर प्रस्तुतियां दी गईं। इस उत्सव में एक बार फिर सिद्ध किया कि विविधता ही भारत की सबसे बड़ी ताकत है। इस खास मौके पर विजया अपार्टमेंट परिवार के RWA अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि हम आने वाले दिनों में भी विजया परिवार के टैलेंटेड बच्चों को निखारने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
