उत्तराखंड

उत्तराखंड के कोटद्वार से दिल्ली के बीच शुरू हुई रेल सेवा, ट्रेन का नाम वीर चंद गढ़वाली रखने का अनुरोध

देहरादून (निहाल): दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से उत्तराखंड के कोटद्वार के बीच नई रेल सेवा शुरू हो गई है। दरअसल, शनिवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने दिल्ली से रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हालांकि, इस नई रेल सेवा के शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल रूप से शामिल हुए थे। ऐसे में अब कोटद्वार समेत क्षेत्र की जनता रेल के माध्यम से दिल्ली जा सकेगी।

वही, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार से आनंद विहार दिल्ली के बीच रेल संचालित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया। साथ ही कहा कि पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और कोटद्वार से विधायक रितु खंडूरी ने इसके लिए काफी प्रयास किए थे। सीएम ने कहा कि लंबे समय से कोटद्वार और दिल्ली के बीच ट्रेन के संचालन की मांग चल रही थी, ऐसे में अब कोटद्वार से दिल्ली जाने वाले यात्री बस के साथ ट्रेन से भी सुगम यात्रा कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से इस ट्रेन का नाम वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के नाम पर रखने का अनुरोध किया है। जिससे आम जन इस ट्रेन के साथ अपना और अधिक जुड़ाव महसूस कर सकें। सीएम ने कहा कि बीते नौ साली में पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे के क्षेत्र में “अभूतपूर्व स्पीड“ से लेकर “अभूतपूर्व स्केल“ से कार्य किया जा रहा है। पीएम के नेतृत्व में भारतीय रेल के स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रहे हैं। क्योंकि, पिछले 9 सालो में भारतीय रेलवे को नए भारत की आकांक्षाओं तथा आत्मनिर्भर भारत बनने के लिए तैयार किया जा रहा है।

सीएम धामी ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में उत्तराखंड में ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन निर्माण होने से पहाड़ तक रेल पहुंचाने का सपना साकार हो रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी के स्पष्ट विजन के चलते ही वरन में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेज गति से निर्माण कार्य चल रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। साथ ही देहरादून से आनन्द विहार के बीच इसी साल वन्दे भारत ट्रेन का संचालन भी शुरू किया गया है।

Related Articles

Back to top button