स्वेज नहर से निकाला गया फंसा हुआ जहाज, समुद्री व्यापार को नुकसान
स्वेज : बचाव दल ने सोमवार को अंतत: स्वेज नहर में फंसे जहाज को निकाल लिया है। जहाज के अटकने से कई बिलियन डॉलर्स का नुकसान हो गया था और समुद्री व्यापार को भी बहुत नुकसान हुआ है।
इस जहाज को निकालने के लिए बनाई गई बचाव टीम बोस्कालिस के सीईओ पीटर बरडोव्सकी ने कहा कि हमने इसे खींच लिया और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जहाज को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है। हमारी मेहनत सफल हुई है। फंसे हुए जहाज को निकालने के लिए 10 ‘टगबोट’ की मदद ली गई।
लेफ्टिनेंट जनरल ओसामा राबेई ने बताया
स्थानीय समय के अनुसार नेविगेशन शाम 6 बजे से फिर से शुरू हो गया। 420 में से 113 जहाज मुक्त होने का प्रतीक्षा कर रहे थे इनके मंगलवार सुबह तक पार करने की उम्मीद है। विश्लेषकों का कहना है कि दोनों छोरों को साफ करने में लगभग 10 दिनों का समय लग सकता है।
उल्लेखनीय है कि एशिया और यूरोप के बीच माल लेकर जाने वाला, पनामा के ध्वज वाला एवर गिवेन नामक विशाल जहाज इस नहर में फंस गया था। तब से अधिकारी जहाज को निकालने तथा जलमार्ग को जाम से मुक्त करने की कोशिशों में जुटे थे। अब इसमें सफलता मिली है।
[divider][/divider][divider][/divider]
यह भी पढ़े:— केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और उनकी पत्नी ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली – Dastak Times
- देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनलके लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos