मध्य प्रदेशराज्य

सिंगरौली नगर निगम का आरक्षण लॉटरी सिस्टम से हुआ तय

सिंगरौली: सिंगरौली (singrauli) जिले के नगर निगम चुनाव के मद्देनजर निगम के 45 वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया मंगलवार को कलेक्टर राजीव रंजन मीना और नगर निगम आयुक्त आर.पी सिंह एवं राजनीतिक पार्टियों के बीच लॉटरी सिस्टम से नगर पालिक निगम सिंगरौली नगरीय निकाय पार्षद पद चुनाव हेतु एससी/एसटी, पिछड़ा वर्ग सीट आरक्षण संपन्न हुआ। कलेक्ट्रेट सभागार में लॉटरी सिस्टम से वार्डों का आरक्षण किया गया।

आपको बता दें कि अनुसूचित जाति महिला के लिए 3 वार्ड, अजा पुरुष के लिए 3 वार्ड, अनुसूचित जनजाति महिला के लिए 2 वार्ड, अजजा पुरुष के लिए 2 वार्ड, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 6 वार्ड, पिछड़ा वर्ग पुरुष के लिए 6 वार्ड, सामान्य महिला के लिए वार्ड 12 वार्ड और सामान्य पुरुष के लिए 11 वार्ड आरक्षित किए गए।

इस प्रकार है वार्डों का आरक्षण

आरक्षण ओबीसी वार्ड 43, 42, 19, 35, 45, 04 ।

ओबीसी महिला वार्ड 39, 14, 03, 26, 23, 30 ।

अनारक्षित (कोई भी वर्ग) 09,18, 34, 36, 38, 22, 29, 17, 20, 24, 31।

अनारक्षित महिला 11, 44, 40, 15, 27, 19, 32, 25, 16, 41, 05, 08 ।

SC पुरुष – 02, 07, 21

SC महिला – 28, 33, 37

ST पुरुष – 06, 10

ST महिला – 01, 12

उक्त आरक्षण लॉटरी सिस्टम में उपस्थित मुख्य रूप से उपस्थित सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य, कांग्रेस नेता अरविंद सिंह चंदेल, रामअशोक शर्मा, अमित द्विवेदी, ज्ञानेंद्र सिंह, आम आदमी पार्टी जिला संयोजक राजेश सोनी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सहायक सचिव राजकुमार शर्मा, नगर निगम उपायुक्त आरपी वैश्य, दिनेश दुबे सहित भारी संख्या में राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी कार्यकर्ता व नगर निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button