राज्यस्पोर्ट्स

कम दामों पर दिए जाएंगे डब्ल्यूटीसी फाइनल के रिज़र्व डे के टिकट

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के रिजर्व डे के लिए बिकने वाले टिकट के दामों में कटौती हुई है. इसकी घोषणा आईसीसी ने की.

बोला जा रहा है कि ये फैसला लगातार साउथम्पटन में हो रही बारिश की वजह से हुआ है. दरअसल फाइनल मैच के चौथे दिन भी बारिश के चलते एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी.

इस बारे में आईसीसी के एक सूत्र ने बोला कि छठे दिन के टिकटों के दाम कम होंगे और ब्रिटेन में होने वाले टेस्ट के लिए एक प्रचलित मानक है. चूंकि टेस्ट देखने केवल ब्रिटेन के निवासी ही आ सकते हैं.

वैसे डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टिकट तीन कैटेगरी में है, जिसमें 150 जीबीपी (लगभग 15,444 रूपये), 100 जीबीपी (10,296 रूपये) और 75 जीबीपी (7,722 रूपये) भी है. छठे दिन के खेल के लिए तय किये दाम 100 जीबीपी (10,296 रूपये), 75 जीबीपी (7,722 रूपये) और 50 जीबीपी (5,148 रूपये) है.

ये भी पढ़े : बिगड़ा चौथे दिन का खेल, साउथम्प्टन में बारिश जारी

बताते चले कि पहले दिन का खेल बारिश के चलते नहीं हो सका. फिर दूसरे दिन 64.4 और तीसरे दिन 76.3 ओवर का खेल ही संभव हो सका है.

इसमें न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे भारतीय बैटिंग ऑर्डर धराशायी हो गई थी और पूरी टीम 217 रनों पर सिमट गई थी. न्यूजीलैंड से काइल जैमिसन ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके थे. वही दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड टीम ने 2 विकेट पर 101 रन बना लिए थे.

Related Articles

Back to top button