पुस्तकालय अध्यक्ष सीधी भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम जारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पुस्तकालय अध्यक्ष सीधी भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम जारी कर दिया है। 700 पदों पर आयोजित हुई पुस्तकालय अध्यक्ष भर्ती परीक्षा परिणाम में तीन गुणा अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही बोर्ड ने दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों की सूची भी जारी की है।
गैर अनुसूचित क्षेत्र के सामान्य वर्ग पुरुष में 227.80 कटऑफ रही, जबकि महिला में 223.41 कटऑफ रही। विधवा में 124.28 सामान्य में कटऑफ रही। एससी वर्ग पुरुष में 215.69, महिला में 215.69, एसटी पुरुष वर्ग में 191.96 व महिला में 182.81 कटऑफ रही। परित्यक्ता वर्ग में 124.93 कटऑफ रही।
एसटी पुरुष वर्ग में 190.57, महिला वर्ग में 190.57, एबीसी पुरुष में 224.17, महिला वर्ग में 220.46, विधवा में 120.81, परित्यक्ता वर्ग में 200 तथा एमबीसी पुरुष वर्ग में 223.46 कटऑफ रही। अनुसूचित क्षेत्र के अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग पुरुष में 200.53, महिला में 182.10, विधवा में 139.37, परित्यक्ता में 138.54, एससी वर्ग पुरुष में 171.37, महिला में 171.37, एसटी वर्ग पुरुष में 129.92 तथा महिला में 120.58 कटऑफ रही।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।