आज घोषित हो सकते हैं राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट के नतीजे
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Rajasthan PTET Result 2021: राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट 2021 यानि राजस्थान पीटीईटी 2021 के नतीजों की घोषणा गवर्नमेंट डूंगर कॉलेज, बीकानेर (राजस्थान) द्वारा आज, 22 सितंबर 2021 की जा सकती है। डूंगर कॉलेज कॉलेज द्वारा राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट 2021 की घोषणा परीक्षा पोर्टल, ptetraj2021.com पर की जाएगी, जिसके बाद उम्मीदवार अपना परिणाम और अपना स्कोर वेबसाइट पर लॉग-इन करके देख पाएंगे। बता दें कि राजस्थान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री, भंवर सिंह भाटी ने सोमवार, 20 सितंबर 2021 को पीटीईटी 2021 रिजल्ट के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा था कि राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट के नतीजों की घोषणा 2 या 3 दिनों में कर दी जाएगी।
राजस्थान पीटीईटी 2021 परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार को अपना परिणाम और स्कोर चेक करने के लिए नतीजों की आधिकारिक घोषणा के बाद परीक्षा पोर्टल पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर ही एक्टिव किये जाने वाले लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट पेज पर जाना होगा, जहां उम्मीदवारों को अपने विवरण (जैसे- फॉर्म नंबर, रोल नंबर, जन्म-तिथि, आदि) भरकर सबमिट करने होंगे। इसके बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट और स्कोर स्क्रीन पर देख पाएंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।
बता दें राजस्थान राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों और उनसे सम्बन्ध महाविद्यालयों एवं संस्थानों में संचालित किये जा रहे दो-वर्षीय बीएड और चार-वर्षीय बीए बीएड / बीएससी बीएड कोर्सेस में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के दौरान दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट 2021 का आयोजन गवर्नमेंट डूंगर कॉलेज, बीकानेर द्वारा 8 सितंबर को किया गया था। परीक्षा के आयोजन के बाद अब रिजल्ट का इंतजार लाखों उम्मीदवारों को है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परीक्षा के लिए 4.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।