खुदरा महंगाई दर मार्च में घटकर 15 महीने के निचले स्तर 5.66 फीसदी पर आई
नई दिल्ली : लगातार दूसरे महीने खुदरा महंगाई दर में गिरावट आई है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर मार्च में घटकर 15 महीने के निचले स्तर 5.66 फीसदी पर आ गई है। इससे पिछले महीने फरवरी में खुदरा महंगाई दर 6.44 फीसदी रही थी।
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने बुधवार को जारी आंकड़ों में बताया कि खाने-पीने के सामान की कीमतों में गिरावट से खुदरा महंगाई घटी है। सीपीआई आधारित खुदरा महंगाई दर मार्च महीने में घटकर 5.66 फीसदी रही है, जबकि बीते वर्ष मार्च, 2022 में खुदरा महंगाई दर 6.95 फीसदी रही थी।
आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर घटकर 4.79 फीसदी पर आ गया है, जो फरवरी महीने में 5.95 फीसदी रही थी। मार्च में अनाज और उससे जुड़े उत्पादों की महंगाई दर 15.27 फीसदी रही है। हालांकि, दूध और डेयरी उत्पादों की महंगाई दर में फरवरी के मुकाबले मामूली कमी आई है। दूध की महंगाई दर घटकर 9.31 फीसदी पर आ गई है, जो फरवरी में 9.65 फीसदी रही थी।
इसके अलावा मार्च महीने में मसालों की महंगाई दर 18.21 फीसदी, दाल की महंगाई दर 4.33 फीसदी और फलों की महंगाई दर 7.55 फीसदी रही है। आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान सब्जियों की महंगाई दर -8.51 फीसदी, मीट और मछली की महंगाई दर -1.42 फीसदी, ऑयल और फैट्स की महंगाई दर -7.86 फीसदी रही है।