अन्तर्राष्ट्रीय

भारत के बच्चों को निशाना बना रही पाकिस्तान की ISI, कइयों के जासूसी एजेंसी के संपर्क में होने का खुलासा

नई दिल्ली : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की नजर अब भारत के छोटे बच्चों पर है। वह साजिश के तहत भारत के बच्चों को अपने जाल में फंसा रहा है। पठानकोट पुलिस ने 15 साल के बच्चे को जासूसी के आरोप में पकड़ा है। वह पिछले एक साल से पाकिस्तान में आईएसआई के हैंडलरों को भारत की सूचनाएं दे रहा था। पकड़े गए बच्चे के साथ-साथ पंजाब के और बच्चे भी आईएसआई के साथ जुड़े हुए हैं। पुलिस की ओर से पंजाब के अलग-अलग जिलों में इस बारे नें सूचित किया गया है। पकड़ा गया युवक साम्बा (जम्मू) का रहने वाला है।

पाकिस्तान जो कि अपनी नापाक हरकतों के कारण भारत में कई तरह के ऐसे काम कर रहा है जिससे वह भारत को नुकसान पहुंचा सके, अब उसकी नजर भारत के छोटे-छोटे बच्चों पर है। इसके चलते पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी की ओर से भारत के छोटे बच्चों को निशाना बनाना शुरू कर दिया गया है। ऐसा ही एक मामला पठानकोट में उस समय देखने को मिला जब पठानकोट पुलिस की ओर से एक 15 साल के नाबालिग बच्चे को काबू किया गया जो कि पिछले 1 साल से पाकिस्तान की इसी एजेंसी के संपर्क में था। वह खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। उसके मोबाइल से काफी कुछ बरामद हुआ है।

फिलहाल बता दें यह 15 साल का बच्चा जम्मू के सांबा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। इसको पकड़कर पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पूछताछ में पुलिस को यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि पंजाब के और भी कई जिलों में छोटे बच्चे आईएसआई के संपर्क में है। इसके चलते पुलिस की ओर से पंजाब के अलग-अलग जिलों में इसकी सूचना दे दी गई है ताकि समय रहते इन बच्चों को पकड़ा जा सके और भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को ना मिल सके।

Related Articles

Back to top button