उत्तर प्रदेशराज्य

क्रांतिकारी राम किशोर शर्मा की कुल वधू कामिनी शर्मा आठ अप्रैल को लेंगी राष्ट्रवादी कांग्रेस अजीत गुट की सदस्यता

लखनऊ: क्रांतिकारी राम किशोर शर्मा की कुल वधू कामिनी शर्मा आठ अप्रैल को लेंगी राष्ट्रवादी कांग्रेस अजीत गुट की सदस्यता। कामिनी शर्मा का जन्म बाराबंकी जिले के नसीपुर गांव में हुआ। बचपन से ही उन्होंने घर में राजनैतिक माहौल देखा। आपातकाल के दौरान उनके घर में जार्ज फर्नांडीज सहित कई बड़े नेताओं ने पनाह ली। कामिनी की शादी कानपुर के क्रांतिकारी राम किशोर शर्मा के परिवार में हुई। कामिनी का ससुराल पक्ष भी राजनीति में दखल रखता है। चाचा ससुर हरि किशोर जनसंघ के समय से राजनीति में सक्रिय रहे और उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया। कामिनी वरिष्ठ पत्रकार आशीष शर्मा ऋषि की मां हैं।

कामिनी स्वयं समाजसेवा में सक्रिय हैं। निर्धन परिवारों को मदद और उनके बच्चों की शिक्षा व विवाह में सक्रिय भूमिका निभाती हैं। अब देखना होगा कि कामिनी सक्रिय राजनीति में कितना सफल होती हैं। कोरोना महामारी के दौरान कामिनी ने 28 परिवार के राशन और दवा का जिम्मा उठाया। वो हर दिन सुनिश्चित करती की कोई भूखा ना रहे। किसी के बच्चे भूख से तड़पे नहीं। इसके साथ ही अभीतक कामिनी ने लगभग 35 गरीब बच्चियों की शादी में पूरी मदद की।

कामिनी अपने श्वसुर पंडित देवी प्रसाद शर्मा के कार्यो को आगे बढ़ा रही हैं। जो भी मदद मांगने आये उसकी जाति, धर्म पूछे बिना उसकी मदद करना पंडित जी की तरह कामिनी भी इस कार्य को आगे बढ़ा रही हैं। कामिनी के पति और खास कर उनकी बहु अंजलि इसमें उनका पूरा साथ देती है।

Related Articles

Back to top button