राज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र: गठबंधन में दरार! शिंदे गुट के लोगों ने BJP कार्यकर्ता को जमकर पीटा

मुंबई: मुंबई में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने की बीजेपी के एक कार्यकर्ता की जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि मुंबई के दहिसर पूर्व इलाके में महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में शामिल दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की ये घटना हुई. बैनर लगाने को लेकर हुई झड़प के बाद शिवसेना के शिंदे गुट के लोगों ने बीजेपी के कार्यकर्ता को बुरी तरह पीट दिया. इस मारपीट में बीजेपी के कार्यकर्ता गंभीर चोटें को आईं हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

गठबंधन सरकार में शामिल दोनों दलों के कार्यकर्ताओं की मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें साफ दिख रह कि शिवसेना के शिंदे गुट के तमाम लोग मिलकर बीजेपी के कार्यकर्ता को पीट रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच में जुटी है. शिवसेना के शिंदे गुट और बीजेपी के कार्यकर्ता में ये भिड़न्त ऐसे समय में सामने आई है, जब राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर गठबंधन के सहयोगियों में मतभेद की खबरें सामने आ रही हैं.

महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों में पर अगले साल अक्टूबर में चुनाव होने वाले हैं. इसके साथ ही 2024 में भी लोकसभा के चुनाव होने हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. ये कहा जा रहा है कि BJP इनमें से ज्यादातर सीटों पर खुद ही चुनाव लड़ने की इच्छुक है. बीजेपी चाहती है कि शिवसेना का शिंदे गुट कम सीटों पर चुनाव लड़ने पर रजामंद हो जाए. मगर मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि शिंदे गुट इस प्रस्ताव को मानने के लिए कतई राजी नहीं है. उसने साफ कहा कि वह कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेंगी. इससे उसके सामने संकट खड़ा हो सकता है.

Related Articles

Back to top button