RIL में पैसे लगाने वालों को हुआ बड़ा फायदा, निवेशकों ने 1 घंटे में कमाए 10 हजार करोड़
भारतीय शेयर बाजार हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. आज शेयर बाजार ने 36,700 के आंकड़े को भी पार कर लिया. बाजार की इस तेजी का फायदा निवेशकों को भी मिल रहा है. बाजार की तेजी का ही असर था कि शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों ने सिर्फ 1 घंटे में 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जो तेजी बनी हुई है, वह शुक्रवार को भी जारी रही. शुक्रवार के कारोबार में आरआईएल के शेयर में सुबह 10 बजे के करीब 2.20 फीसदी तक की तेजी दिखी और भाव 1104 रुपए को पार कर गया. इसका फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों को मिला जिनके शेयर भाव कल यानी गुरुवार को 1082.35 के भाव पर रहे थे.
कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर भाव 1107 रुपए तक को टच किया. यहां बता दें कि कल यानी गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज 1082.35 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.वहीं आज कारोबार के आखिरी दिनशेयर 1096.75 रुपए के भाव पर बंद हुआ.
7 लाख करोड़ हुआ मार्केट कैप
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का भाव 1106 रुपए पर पहुंचते ही कंपनी का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया और कंपनी टीसीएस के बाद 7 लाख करोड़ लाख क्लब में शामिल होने वाली दूसरी कंपनी बन गई. बता दें कि पिछले ट्रेडिंग सेशन में आरआईएल का मार्केट कैप गुरूवार को 6.89 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया था. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप इससे पहले अक्टूबर 2007 में पहली बार 100 अरब डॉलर के पार गया था. उस समय एक डॉलर की कीमत 39.5 रुपए थी. फिलहाल आरआईएल का शेयर 1101 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है.
AGM के बाद लगातार तेजी
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले हफ्ते होने वाली एजीएम के दौरान कुछ नए प्लान का ऐलान किया था. कंपनी के एग्रेसिव प्लान की वजह से शेयर में तेजी बनी हुई है. आरआईएल का शेयर 5 जुलाई को जहां 965 रुपए के भाव पर था, वह 12 जुलाई यानी गुरूवार को 1082 रुपए के भाव पर पहुंच गया. वहीं, शुक्रवार को यह 1107 रुपए तक के भाव पर पहुंच गया. यानी एजीएम के बाद शेयर में करीब 14.7 फीसदी तक तेजी आई है.