ऋषभ पंत की शतकीय पारी से टीम इंडिया को मिली 89 रनों की बढ़त
स्पोर्ट्स डेस्क : ऋषभ पंत (101 रन, 118 गेंद, 13 चौके, 2 छक्के) और वाशिंगटन सूंदर (नाबाद 60 रन, 117 गेंद, 8 चौके) की पारी से भारत ने चौथे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन 89 रन की बढ़त बना ली. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे मैच में भारत ने पहले दिन के एक विकेट पर 24 रन से आगे खेलते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 294 रन बना लिए थे.
दूसरे दिन टीम इंडिया को पहला झटका तब लगा जब पुजारा 17 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गये. इसके बाद कप्तान विराट कोहली बिना रन बनाए बेन स्ट्रोक्स की गेंद पर विकेट के पीछे बेन फोक्स के हाथों कैच थमा बैठे.
इस बीच रोहित शर्मा ने 144 गेंदों पर 49 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और वो एलबीडबल्यू आउट हो गये. आर अश्विन (13) जैक लीच की गेंद पर ओली पोप को कैच थमा बैठे. इस टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और टीम की पहली पारी 205 रन पर ख़त्म हुई थी. अक्षर पटेल और आर अश्विन दोनों ने 7 विकेट झटके थे अक्षर को 4 जबकि अश्विन को तीन विकेट मिले थे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos