श्रेयस अय्यर की जगह ऋषभ पंत होंगे दिल्ली कैपिटल्स के नये कप्तान
स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान चोटिल होने के चलते आईपीएल में श्रेयस अय्यर दिल्ली टीम की कप्तानी नहीं करेंगे और उनकी जगह ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान बनाया गया है.
श्रेयस इंग्लैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल के पहले वनडे के दौरान चोटिल हुए थे. श्रेयस अय्यर को अपने कंधे की सर्जरी करानी होगी, जिसकी वजह से वो 4-5 महीने क्रिकेट के मैदान पर नहीं लौट सकेंगे.
दिल्ली कैपिटल्स के पास कप्तानी के लिये कई और दिग्गज प्लेयर मौजूद थे, जिनमें ऑफ स्पिनर आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन और स्टीव स्मिथ का नाम है.
टीम मैनेजमेंट ने पंत पर भरोसा जताया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही उनका विकेट के पीछे और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. इस दौरान उन्होंने कई बार शानदार बल्लेबाज़ी करके टीम को जीत दिलाई.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद ऋषभ पंत के बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ रनों की बारिश हुई. उन्होंने छह पारियों में एक शतक से 270 रन बनाये थे. इसमें टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी उन्होंने दो मैच खेले. पंत ने इसमें 77 और 78 रन की पारियां खेलीं.
वैसे श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पिछले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल में जगह बनाई थी. दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच 10 अप्रैल को होगा. 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके टीम के बीच मैच होगा.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos