राज्यस्पोर्ट्स

दूसरे टेस्ट में खेलेंगे ऋषभ पंत, कोरोना से जीती जंग

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में कोरोना की चपेट में आये भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव हो गयी है और दूसरे प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. इससे पहले ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अपने परिचित के यहां आइसोलेशन में थे.

टीम इंडिया इस टाइम काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेल रही है. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर ऋषभ पंत की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, ‘हेलो ऋषभ पंत आपको वापस देकर अच्छा लगा. हाल ही में 19 जुलाई को हुए कोरोना टेस्ट में पंत निगेटिव निकले थे.

उनके कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद काफी विवाद हुआ था और भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे थे. खबरों के अनुसार, भारतीय टीम का ये विकेटकीपर बल्लेबाज कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगने से पहले डेंटिस्ट के पास गये थे और वहीं से वो इस वायरस से पॉजिटिव हो गए.

ये भी पढ़े : ऋषभ पंत कोरोना निगेटिव, इस दिन टीम में होंगे शामिल

पंत ब्रेक के दौरान यूरो कप और विम्बलडन भी देखने पहुंचे थे और फैन्स के मुताबिक, वो उसी वजह से कोरोना की चपेट में आये. पंत 28 जुलाई से दूसरे प्रैक्टिस मैच में खेलने वाले है और अपनी लय पाने की कोशिश करेंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद बीसीसीआई ने सभी प्लेयर्स को बायो-बबल से 20 दिनों की छुट्टी दी थी. इस दौरान सभी प्लेयर्स इंग्लैंड में काफी एन्जॉय करते दिखे थे. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से खेली जाएगी.

Related Articles

Back to top button