लखनऊ। मैन आफ द मैच आनंद प्रकाश की सटीक गेंदबाजी (4 विकट) के सहारे राइजिंग इलेवन ने प्रथम मसीउद्दीन स्मारक टी-20 कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब टीएस क्रिकेट क्लब को तीन रन से हराकर जीत लिया। आरबीटी स्टेडियम पर हुए फाइनल में राइजिंग इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में सात विकेट गंवाकर 147 रन बनाए। टीम से शिवम् तिवारी (39 रन, 29 गेंद, चार चौके, एक छक्का) राज नाविक (38 रन, 46 गेंद, दो चौके) ने उम्दा पारियां खेली।
टीएस क्लब से जनमेजय सिंह यादव ने 17 रन देकर 3 और अजय भाकुनी ने 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जवाब में टीएस क्रिकेट क्लब अरविंद राजपूत (83 रन, 56 गेंद, 10 चौके, 3 छक्के) के अर्धशतक और आदित्य सिंह (23) की उम्दा पारी के बावजूद निर्धारित ओवर में नौ विकेट गंवाकर 144 रन ही बना सका। राइजिंग इलेवन से आनंद प्रकाश ने 23 रन देकर 4 और रहमान ने 18 रन देकर 2 विकेट झटके। विशिष्ट पुरस्कारों में मैन ऑफ़ द सीरीज राइजिंग इलेवन के आनंद प्रकाश (194 रन, 8 विकेट), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज टीएस क्लब के अरविंद राजपूत (185 रन) और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज टीएस क्लब के सुरेंद्र कुमार (11 विकेट) चुनेे गए। मुख्य अतिथि राधे यादव (पूर्व स्टेट हॉकी खिलाड़ी) ने पुरस्कार वितरित किए।