![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/12/anand-prakash-rizing-eleven.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/12/anand-prakash-rizing-eleven-300x283.jpg)
एनईआर स्टेडियम पर साहनी अकादमी ने सत्यम पाण्डेय (59 रन, 35 गेंद, 2 चौके, पांच छक्के) व प्रियांशु पांडेय (38) की पारियों से निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 149 रन बनाए। राइजिंग इलेवन से आनंद प्रकाश ने दो विकेट चटकाए।,जवाब में राइजिंग इलेवन ने आनंद प्रकाश (68 रन, 43 गेंद, आठ चौके, दो छक्केे) और जीवेश नंदन त्रिपाठी (नाबाद 45 रन, 35 गेंद, सात चौके) की पारियों से 18.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया।
शानदार गेंदबाजी से टीएस क्रिकेट क्लब भी फाइनल में
एनईआर स्टेडियम पर ही दूसरे सेमीफाइनल में मैन ऑफ द मैच शिवा यादव (तीन विकेट) की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी से टीएस क्रिकेट क्लब ने एलआरसी को 38 रन से हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। टीएस क्रिकेट क्लब ने नीलेश राणा (35) और सक्षम चंद्रा (32) की पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी के बाद अजय भाकुनी (नाबाद 24) की पारियों से निर्धारित ओवर में सात विकेट गंवाकर 155 रन बनाए। एलआरसी से आरिफ ने चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट झटके। सुहैल खान को दो विकेट मिले। जवाब में एलआरसी सुहैल खान (22) व संजय निषाद (18) की पारी के बावजूद 17.4 ओवर में 117 रन ही बना सकी। टीएस क्रिकेट क्लब से ओमकार व शिवा यादव ने तीन-तीन जबकि रोहित शाक्य ने दो विकेट चटकाए।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/12/shiva-yadav-ts-club-300x216.jpg)