लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच राज नाविक (73 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से राइजिंग इलेवन ने प्रथम फूलमती चौधरी मेमोरियल क्रिकेट सीरीज का खिताब फाइनल में टीएस क्रिकेट क्लब को 49 रन से मात देकर जीता। माइक्रोलिट जिमखाना मैदान पर राइजिंग इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में 125 रन बनाए। राज नाविक (73 रन, 79 गेंद, 6 चौके) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
उनके बाद जीवेश नंदन (19) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। टीएस क्लब से ओमकार ने चार और गोपेश सिंह ने तीन विकेट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीएस क्लब 30 ओवर में 76 रन ही बना सका। टीम से आदित्य सिंह ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। राइजिंग इलेवन से आनन्द प्रकाश व राज नाविक ने तीन-तीन विकेट चटकाए। अमन भदौरिया को दो विकेट मिले। मैन ऑफ़ द सीरीज राज नाविक (268 रन, 5 विकेट), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आदित्य सिंह (299 रन, टीएस क्लब), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज सुरेन्द्र कुमार (19 विकेट, टीएस क्लब) चुने गए। मुख्य अतिथि मिसेज कंचन चौधरी (पूर्व सभासद) ने पुरस्कार वितरित किए।
एएस टाइगर को पहले दिन 298 रन की विशाल बढ़त
लखनऊ। विकास गुप्ता व ओम गिरि (चार-चार विकेट) की सटीक गेंदबाजी के बाद संदीप पांडे (126) व शानवाज खान (110) के शतकों से एएस टाइगर ने केबी लाल स्मारक दो दिवसीय क्रिकेट सीरीज के मैच के पहले दिन आरडी इलेवन के खिलाफ 298 रन की विशाल बढ़त बना ली। एनईआर स्टेडियम पर आरडीए इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभांकर (46 रन, 62 गेंद, 7 चौके, एक छक्का) की पारी से 32.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 85 रन बनाए।
एएस टाइगर से विकास गुप्ता व ओम गिरि ने चार-चार जबकि सलमान सिद्दीकी ने दो विकेट झटके। जवाब में एएस टाइगर से संदीप पांडेय (126 रन, 75 गेंद, 25 चौके, तीन छक्के) व शानवाज खान (110 रन, 95 गेंद, 16 चौके) ने शतकीय पारियां खेली जबकि सुमित कनौजिया (52 रन, 74 गेंद, 6 चौके) व हर्ष गुप्ता (51 रन, 55 गेंद, 4 चौके, एक छक्का) ने अर्धशतक जड़ा। इसके चलते एएस टाइगर ने 56.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 364 रन का विशाल स्कोर बनाया और टीम ने 298 रन की बढ़त बना ली। आरडी इलेवन से यश यादव व संदीप कुशवाहा ने तीन-तीन जबकि शिवांश त्रिपाठी ने दो विकेट चटकाए।
विंटर कप : इकाना अकादमी की दूसरी जीत
लखनऊ। अरविन्द कनौजिया की शानदार गेदबाजी (16 रन पर चार विकेट) की मदद से इकाना अकादमी ने विंटर कप सीरीज क्रिकेट प्रतियोगिता में अवध स्काई को आठ विकेट से हराकर पूरे अंक जुटाए। केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर अवध स्काई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 97 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज शिखर प्रताप सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 27 रनों का योगदान किया। ओमकार और अवनीश ने क्रमशः दस-दस रन बनाये वहीं अन्य बल्लेबाज दहाई अंक को नहीं पार कर पाये। अरविन्द कनौजिया ने चार तथा मोहम्मद तौसीफ और लकी ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में इकाना अकादमी ने 19.2 ओवर में दो विकेट पर 99 रन बनाकर मैच जीत लिया। अजय शुक्ला ने 60 गेंदों पर सात चौको की मदद से नाबाद 45 तथा सूर्याश सिंह ने 37 गेंदों पर तीन चौकों की सहायता से 28 रन बनाये। अवध स्काई की ओर से शिखर प्रताप सिंह और आलोक ने एक-एक विकेट लिया।