मध्य प्रदेश

मप्र सेलिंग अकादमी की रितिका स्वर्ण और नेहा ठाकुर ने जीता कांस्य पदक

भोपाल। अबू धाबी में 27 फरवरी से 6 मार्च तक खेली गयी एशियन सेलिंग चैम्पियनशिप (Asian Sailing Championship) में मप्र राज्य सेलिंग अकादमी (MP State Sailing Academy) की खिलाड़ी रितिका दांगी (Ritika Dangi) ने ILCA-4(लेजर 4.7 क्लास बोट) इवेन्ट में स्वर्ण पदक अर्जित किया। वहीं अकादमी की सेलर नेहा ठाकुर (Seller Neha Thakur) ने इसी इवेन्ट में कांस्य पदक अर्जित कर देश एवं प्रदेश का नाम रोशन किया। इसके साथ ही भारतीय सेलिंग टीम ने एशियन गेम्स के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है।

प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सेलिंग अकादमी की खिलाड़ी रितिका दांगी एवं नेहा ठाकुर के एशियन चैम्पियनशिप में पदक जीतने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि अकादमी की दोनों खिलाड़ियों ने सिद्ध कर दिया कि एशियन गेम्स के लिए हमारी तैयारी सही दिशा में जा रही है।

उल्लेखनीय है कि रितिका दांगी ताजपुरा गांव, नरसिंहगढ़ तहसील जिला राजगढ़ की निवासी है। इनके पिता पेशे से कृषक हैं। वहीं नेहा ठाकुर अमलाताज गांव, हाटपिपलिया तहसील जिला देवास की निवासी हैं। इनके पिता भी पेशे से कृषक हैं। मप्र सेलिंग अकादमी मुख्य प्रशिक्षक अर्जुन एवं विश्वामित्र अवार्डी जीएल यादव ने बताया कि रितिका एवं नेहा दोनों ही खिलाड़ी एशियन गेम्स में पदक की प्रबल दावेदार हैं। अभी तक हुए तीन में से दो ट्रायल में दोनों ही खिलाड़ी प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर हैं।

Related Articles

Back to top button