मुम्बई : अभिनेता सुशांत केस में ड्रग्स ऐंगल सामने आने के बाद रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। उनक पर ड्रग्स खरीदने, बेचने और इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था। हालांकि रिया और शौविक का कहना है कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदे थे। ड्रग चैट केस में बॉलिवुड ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को लगभग 1 महीने बाद बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है।
हाथरस मामले में मृत युवती के भाई और आरोपित की कॉल डिटेल से आया नया मोड़
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स के ऐंगल से जांच कर रही एनसीबी ने रिया को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। हालांकि अपने फैसले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती को जमानत नहीं दी है। इससे पहले मंगलवार को रिया और शौविक को 20 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती पिछले 28 दिनों से हिरासत में हैं।
रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे का कहना है कि उन्हें फंसाने की साजिश हो रही है जबकि एनसीबी का कहना है कि रिया और शौविक चक्रवर्ती बॉलिवुड में फैले ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा हैं। एक तरफ रिया के वकील का कहना है कि रिया ने सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदा था जोकि बेहद कम मात्रा में था इसलिए उन्हें जमानत मिल जानी चाहिए।
दूसरी तरफ एनसीबी ने अभी तक कोर्ट में कोई भी ऐसा सबूत सामने नहीं रखा है जिससे यह साबित होता हो कि रिया चक्रवर्ती के पास ड्रग्स था। हालांकि एनसीबी का तर्क यह भी था कि चूंकि अभी मामले की जांच चल रही है, ऐसे में रिया या शौविक को रिहा किए जाने पर वे सबूतों को खत्म करने की कोशिश कर सकते हैं। ड्रग चैट केस में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के अलावा उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के स्टाफ सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत सहित कई कथित ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया था।
आप ने अस्पतालों में बीमारों का इलाज होते देखा होगा,मरीजों का इलाज करने वाला अस्पताल बीमार