ज्ञान भंडार
रिया गुप्ता ने चार वर्गो में जीती स्ट्रांगवूूमन की पदवी
लखनऊ। रिया गुप्ता ने जिला स्तरीय बैंच प्रेस व डेड लिफ्ट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के साथ जूनियर व सीनियर वर्ग के बैंच प्रेस व डेडलिफ्ट में अव्वल रहते हुए इन चारो वर्गो में स्ट्रांगवूूमन की पदवी जीती।इस तरह रिया ने महिला वर्ग में क्लीन स्वीप की। चौक स्टेडियम में रविवार को आयोजित प्रतियोगिता में पुरुष जूनियर बैंच प्रेस में शानू, पुरुष सीनियर बैंच प्रेस में शहबाज, पुरुष जूनियर डेडलिफ्ट में अनिल कुमार, पुरुष सीनियर डेड लिफ्ट में मोहित चतुर्वेदी स्ट्रांगमैन बने।
जिला स्तरीय बैंच प्रेस व डेड लिफ्ट प्रतियोगिता
जिला स्तरीय बैंच प्रेस व डेड लिफ्ट प्रतियोगिता
समापन समारोह में सैयद रफत जुबैर रिजवी (कार्यकारी अघ्यक्ष, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन) ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी के प्रबंध निदेशक सैयद मेराज साजिद व मीडिया प्रभारी मो.रामिश भी मौजूद रहे। परिणामों में जूनियर बैंच प्रेस में पुरुष वर्ग में 53 किग्रा में अनिल, 59 किग्रा में मैक्स गुप्ता, 66 किग्रा में हर्षित, 74 किग्रा में शानू खान, 83 किग्रा में स्वप्निल जोशी, 93 किग्रा में मनोज कुमार यादव, 105 किग्रस में विश्वास राय शुक्ला व महिला वर्ग में 47 किग्रा में वंदना व 57 किग्रा में रिया गुप्ता, 63 किग्रा में सुनीता विश्वास पहले स्थान पर रहे ।
जूनियर डेडलिफ्ट में पुरुष वर्ग में 53 किग्रा में अनिल, 59 किग्रा में शिवा गुप्ता, 66 किग्रा में हर्षित सिंह, 74 किग्रा में कृष्णा कुमार, महिला वर्ग में 47 किग्रा में वंदना, 57 किग्रा में रिया गुप्ता पहले स्थान पर रहे । सीनियर बैंच प्रेस में पुरुष वर्ग में 59 किग्रा में शाहबाज अली, 66 किग्रा में हर्षित सिंह, 74 किग्रा में शानू खान, 83 किग्रा में प्रदीप कालरा, 93 किग्रा में आकाश पाल, 105 किग्रा में मो.आसिफ, महिला में 57 किग्रा में रिया गुप्ता, 72 किग्रा मे चेतना कुमारी पहले स्थान पर रहे।
सीनियर डेडलिफ्ट में पुरुष वर्ग में 68 किग्रा में अनिल कुमार गौतम, 74 किग्रा में मोहित चतुर्वेदी, 83 किग्रा में आशीष कुमाार सिंह चौहान, 93 किग्रा में वरूण शर्मा, 105 किग्रा में विश्वराज शुक्ला, महिला वर्ग में 57 किग्रा में रिया गुप्ता, 63 किग्रा में सौभाग्या सिंह, 72 किग्रा में हर्षिता जायसवाल पहले स्थान पर रहे ।