दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्लीः बिहार चुनाव के दौरान जुबानी जंग तो पहले से जारी थी, पर अब घमासान बहुत आगे निकल चुका है. दरअसल, RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद पर शुक्रवार को रैली के दौरान पंखा गिरा, तो अब उन्होंने इसे एक अलग रंग देने की कोशिश की है.
लालू प्रसाद ने आरोप लगाया कि पंखा गिरने के पीछे ‘तंत्र-मंत्र’ है और यह खेल बीजेपी और आरएसएस खेल रही है. उन्होंने सियासत के सधे खिलाड़ी की तरह इसे बीजेपी और आरएसएस की साजिश करार दिया. कहते हैं कि सियासत और जंग में सबकुछ जायज है. मोतिहारी की रैली के जिस हादसे में लालू बाल-बाल बच गए, उसे आरजेडी प्रमुख ने मिनटों में वोट जुटाने का हथियार बना दिया. वे जान बच जाने के लिए गले में पहने ‘लकी लॉकेट’ का बखान करने लगे.
बीजेपी ने तुरंत किया पलटवार
अभी लालू ने आरोप लगाया ही था कि बीजेपी की ओर से तुरंत पलटवार भी आ गया. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लालू के इस आरोप को ‘हताशा की पराकाष्ठा’ करार दिया. उन्होंने कहा कि लालू अपने कार्यकर्ताओं की गलती बीजेपी पर मढ़ रहे हैं.
सुशील मोदी ने कसा तंज
लालू के साथ मंच पर हो रहे हादसों पर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ट्वीट करके तंज कसा. सुशील मोदी ने कहा कि लालू को उनके पापों पर जल्दी ही सजा मिलने वाली है.
अब पंखे के सहारे हवा बदलने की चाह!
बीफ पर बयान देकर बुरे फंसे लालू अब मंच पर गिरे पंखे के सहारे सियासी हवा का रुख बदलने का दांव खेल रहे हैं. जब चुनावी लड़ाई को ‘मंडल’ और ‘कमंडल’ का दूसरा अध्याय बताया जा रहा हो, तो नवरात्र में मां दुर्गा के ‘लकी लॉकेट’ का दांव खेलने से कैसा गुरेज?