राजनीतिराज्य

RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की नीतीश सरकार को बताया ‘सर्कस’

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने बुधवार को बिहार की नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Government) को ‘सर्कस’ बताते हुए कहा कि इसमें समन्वय की कमी है और सरकार साम्प्रदायिकता के अभिशाप के प्रति उदासीन बनी हुई है।

विधानसभा में यादव द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की सोच को ‘खतरनाक’ कहे जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने हंगामा किया और इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को कुछ मिनट के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।

जैसे ही सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई, यादव ने स्वतंत्रता संग्राम में मुसलमानों द्वारा दिए गए योगदान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा गढ़ा था और ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा’ गीत लिखा था।

यादव ने यह टिप्पणी भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर के उस बयान के संदर्भ में की थी कि अगर मुसलमानों को राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ से समस्या है, तो उन्हें मतदान के अधिकार से वंचित कर दिया जाना चाहिए। वह राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग ले रहे थे। अखबारों की कतरनों को दिखाते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) और उसके गठबंधन सहयोगी भाजपा के बीच आपसी मतभेदों को उजागर करने के लिए कुछ अंश पढ़े।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह एक ऐसा सर्कस है जिसमें कोई सहयोग या समन्वय नहीं है। हालांकि भ्रष्टाचार और लूट पर समझौता है।” यादव ने कहा कि आरएसएस अपने कार्यालय में तिरंगा फहराने के लिए देर से सहमत हुआ था। जब उन्होंने अयोध्या रथ यात्रा के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की गिरफ्तारी को याद किया, तो अध्यक्ष ने यह कहते हुए हस्तक्षेप किया कि उन लोगों के बारे में बात करना उचित नहीं है जो सदन के अंदर मौजूद नहीं हैं।

यादव ने राज्य के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘आपको और राज्य के मुख्य सचिव को मतदान के अधिकार से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है।” वर्ष 1987 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी ने जनवरी में मुख्य सचिव का पदभार संभाला था।

तेजस्वी यादव ने महंगाई का भी जिक्र किया और ‘पीपली लाइव’ के गीत ‘महंगाई डायन खाये जात है’ को याद किया जिसे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लोग उस समय गाते रहते थे जब यह गठबंधन देश में विपक्ष में था। यादव ने हास्य शैली में पूछा, ‘‘क्या महंगाई अब भौजाई लगती है।”

Related Articles

Back to top button