राजनीति

तीन साल बाद पटना लौटेंगे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार की राजनीति में बढ़ी हलचल

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव करीब तीन साल बिहार आने वाले हैं। शुक्रवार को राजद विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद पार्टी के विधायक भाई वीरेंद्र ने जानकारी देते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव 20 अक्टूबर को पटना आएंगे। उन्होंने कहा कि लालू यादव पटना आते ही एक बार फिर से पूरे जोश के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि राजद ने बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीट पर चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में लालू प्रसाद यादव का नाम पहला नंबर पर है और दूसरे नंबर पर तेजस्वी यादव का नाम है।

लालू प्रसाद यादव वोट मांगने भी जाएंगे। बता दें कि राबड़ी देवी के आवास पर पार्टी के विधायकों की बैठक से भी तेज प्रताप यादव नदारद रहे। वहीं इस मामले को लेकर बैठक के बीच पार्टी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि एक एमएलए के तौर पर तेज प्रताप को बैठक में शामिल होना चाहिए ते। इसके अलावा उन्होंने यह भी कह दिया कि बैठक के दौरान पार्टी की तरफ से दी गई जिम्मेदारियों को निभाना विधायकों का कर्तव्य है। फिर चाहे कोई भी क्यों न हो।

राबड़ी देवी के आवास पर हुई RJD के विधायक दल की बैठक में नहीं आए तेज प्रताप विधायक दल की बैठक को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया। राबड़ी देवी के आवास पर हुई राजद विधायक दल की बैठक तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में बुलाई गई। बता दें कि राजद के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद पहले तो तेजस्वी यादव का नाम दूसरे नंबर पर है। कुल 20 लोगों की सूची में लालू यादव के बड़े बेटे और खुद को सेकेंड लालू बताने वाले तेज प्रताप यादव का नाम शामिल नहीं है।

Related Articles

Back to top button