लखनऊ: बीबीडीजीआई के दीपक राय ने सफ़ेद मोहरों से खेलते हुए बीएसएनवीपीजी कॉलेज द्वारा आयोजित तीसरी आरके शुक्ला स्मारक इंटर कालेजिएट चेस चैंपियनशिप के पहले चक्र में तीसरी वरीयता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी मयंक पाण्डेय को बड़ा उलटफेर करते हुए क्लोज़ सिसिलियन डिफेन्स में बाजी छोड़ने पर मजबूर कर दिया. दुसरे चक्र में सभी वरीयता प्राप्त खिलाडियों ने आसान जीत से अपनी बढ़त बरक़रार रखी.
आरिफ अली, पवन बाथम, रवि शंकर, केके खरे, डीपीएस एल्डिको के रोहन पाण्डेय, मनब भट्टाचार्य, अनुज यादव, अर्जुन सिंह, डीपीएस एल्डिको के वामसी कृष्णा, अमन अग्रवाल, प्रेम सिंह मेहता, लामार्ट के समीर, यूवी रस्तोगी और मोहित सिंह सभी 2-2 अंको के साथ बढ़त बनाये हुए है. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि आरएन बाजपेई (विशेष सचिव आयुष विभाग उत्तर प्रदेश सरकार) ने दीप प्रज्वलित एवं बिसात पर पहली चाल चल कर किया. इस मौके पर कॉलेज के सचिव रत्नाकर शुक्ल एवं प्रधानाचार्य राकेश चंद्रा मौजूद रहे.