यूपी चुनाव : पहले चरण की वोटिंग के दौरान शामली में रालोद और भाजपा समर्थकों में हुई मारपीट
शामली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान शामली में विवाद देखने को मिला। रालोद और भाजपा समर्थक आपस में ही भिड़ गए। बताया जा रहा है कि नौबत यहां तक आ गई कि दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच मारपीट भी हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शामली में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे हिन्दू कन्या इंटर कॉलेज में बने बूथ पर गठबंधन प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी वोट डालने पहुंचे थे। इसी दौरान वहां भाजपा समर्थक भी आ गए। दोनों ओर से जोर-जोर से नारेबाजी शुरू हो गई।
देखते ही देखते दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। बूथ पर हो रहे विवाद को रोकने की पुलिसकर्मियों ने कोशिश की। दोनों पार्टियों के समर्थकों ने पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए एक-दूसरे से जमकर मारपीट की। पुलिस ने किसी तरह गठबंधन प्रत्याशी को बचाया। बूथ पर हुए विवाद की सूचना पर जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।