उत्तर प्रदेशराज्य
लोकसभा चुनाव के लिए RLD ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, जानिए किसे कहा से मिला टिकट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दो सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. आरएलडी ने बागपत से राजकुमार सांगवान और बिजनौर से चंदन चौहान को टिकट दिया है. वहीं, विधान परिषद के लिए योगेश नौवार को उम्मीदवार घोषित किया है.
राजकुमार सांगवान जाट बिरादरी से है. पिछली बार उन्हें विधानसभा का टिकट नहीं मिल पाया था जबकि चंदन चौहान मुजफ्फरनगर के मीरापुर से पार्टी के विधायक हैं. चंदन चौहान महज 28 साल के हैं. उनके पिता संजय चौहान बिजनौर से सांसद रह चुके हैं. उनके दादा नारायण चौहान यूपी के डिप्टी सीएम रहे. चौहान गुर्जर बिरादरी से आते हैं.