कैलिफोर्निया : गांधीजी की प्रतिमा नष्ट किए जाने पर आरओ खन्ना ने की निंदा
वॉशिंगटन : भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी आरओ खन्ना ने कैलिफोर्निया में गांधीजी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की निंदा की है।
दरअसल इस हफ्ते की शुरुआत में कैलिफोर्निया के दाविस शहर के सेंट्रल पार्क में अज्ञात लोगों ने गांधीजी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी आर ओ खन्ना ने कहा कि इस तरह से मूर्ति को नष्ट करने की वह निंदा करते हैं। ऐसा करने की बजाय हमें साथ बैठकर इस मुद्दे पर बातचीत करनी चाहिए।
बोले डिप्टी चीफ
डाविस पुलिस विभाग के डिप्टी चीफ पॉल डोरोशोव ने बताया कि मूर्ति को पैर के पास से नुकसान पहुंचाया गया है और मूर्ति का सिर भी आधा टूटा हुआ है।
क्या है मामला
रविवार को अमेरिका में रहनेवाले भारतीय अमेरिकी नागरिकों ने गांधीजी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया था और इसे दोबारा स्थापित किए जाने की मांग की।
[divider][/divider][divider][/divider]
ये भी पढें : यूके में मिला कोरोना वेरिएंट 82 देशों में पाया गया : डब्लूएचओ
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos
[divider][/divider][divider][/divider]