उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़बाग़पतब्रेकिंगराज्यलखनऊ

पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर दो सड़क हादसा, 18 गाड़िया आपस में टकराई

पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर दो सड़क हादसा, 18 गाड़िया आपस में टकराई

बागपत : ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के चलते बीते 12 घण्टे में दो सड़क हादसे हुए। इसमें 18 गाड़िया आपस में टकरा गई।

हादसे में सात लोग घायल हुए हैं। घायलों को प्राइवेट वाहन से ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रात से ही रूट डायवर्जन कर वाहनों को हटवाने का कार्य जारी रखा हुआ है।

18 गाड़ियां से अधिक वाहन आपस में टकरा गए

खेकड़ा थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार की रात सड़क हादसे के दौरान 18 गाड़ियां से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। एक के बाद एक गाड़ी एक दूसरे से टकराती चली गई। जिसमें कई लोग घायल हुए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत की मौत की बात सामने आ रही लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई भी जनहानि होने से इनकार किया है।

रूट डायवर्जन कर एक्सप्रेस-वे से जाम खुलवाया

पुलिस अधिकारियों ने रूट डायवर्जन कर एक्सप्रेस-वे से जाम खुलवाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। खेकड़ा थाना प्रभारी रविंद्र सिंह का कहना है कि 12 घण्टे में दो सड़क हादसे हुए है, जिसमें 18 वाहन आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हुए है। इसमें छह से सात लोग घायल हुए है।

[divider][/divider]

यह भी पढ़े: नए साल-2021 के आगाज पर शिमला पर्यटकों से हुआ गुलजार – Dastak Times 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

[divider][/divider]

कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी थी इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। रात से ही वाहनों को हटाने का कार्य जारी है। अभी भी हाइड्रा बुलवाकर गाड़ियों को हटाने का काम चल रहा है। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर पुलिस रूट डायवर्जन कर सुरक्षा व्यवस्था करने में जुटी है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एक पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है हालांकि पुलिस कर्मियों को चोट नहीं आई।

Related Articles

Back to top button