राजस्थानराज्य

बहरोड़ में आवारा सांडों के झुंड की वजह से सड़क हादसा, कई यात्री घायल, एक की मौत

बहरोड़ : रविवार को दिल्ली जयपुर नैशनल हाईवे 48 पर मोहलडिया गांव के फ्लाई ओवर के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। आवारा सांडों के झुंड के सड़क पर आ जाने से यात्रियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित हो गई और दूसरी तरफ हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए और एक व्यक्ति की मौत हो गई।

हादसे के बाद भी आवारा सांडों के झुंड पर एनएचएआई, पुलिस और प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। रोजाना ये सांडों का झुंड हाईवे पर घूमता रहता है, जिससे छोटे वाहन, बाइक चालक, और कार चालक हादसों का शिकार होते रहते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए एनएचएआई को सड़क के दोनों तरफ रेलिंग लगाने की आवश्यकता है। इससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकेगा और दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाई जा सकेगी, जिससे लोगों की जान बचाई जा सकेगी।

Related Articles

Back to top button