राजस्थानराज्य

बीकानेर में सड़क हादसा, चार रेजिडेंट डॉक्टर घायल, पिकअप चालक की मौत

बीकानेर : बीकानेर-चूरू हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार रेजिडेंट डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा परसनेऊ गांव के पास हुआ, जहां कार और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

सूचना के अनुसार, डॉक्टर गरिमा गहलोत, ईशा गुप्ता, घनांशु पूनिया और हरेन्द्र सिंह ब्रेजा कार में सवार होकर बीकानेर से झुंझुनूं जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही पिकअप से कार की टक्कर हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही राजलदेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस के अनुसार, चारों डॉक्टरों को इलाज के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने

Related Articles

Back to top button