पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में सड़क हादसा, पुलिस एसआई और मां की मौके पर मौत
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) एक बड़े हादसे में लखनऊ के गोमतीनगर थाने में तैनात पुलिस एसआई के साथ ही उनकी मां की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक हादसा जयसिंहपुर इलाके में हुआ और कंटेनर में कार घुसने से गोमतीनगर थाना के सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार वर्मा (40) और उनकी मां चंद्रावती (70) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस हादसे में मनीष की पत्नी जया, बच्ची, भाभी और दो भतीजी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इस हादसे की सूचना मिलते ही अंबेडकर नगर स्थित मनीष के घर पर कोहराम मचा हुआ है. जबकि गोमती नगर थाने में मनीष के सहयोगी सकते में हैं. क्योंकि मनीष वर्मा को सुबह थाने में ड्यूटी करनी थी और उसके साथी उनका इंतजार कर रहे थे. मनीष के सहयोगियों ने बताया कि मनीष सोमवार को सिर्फ ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए आ रहा थे. मनीष कुमार अंबेडकर नगर के बसखारी के भिटोरा निवासी थे और 2015 बैच के पुलिस अफसर थे. वर्तमान में वह गोमतीनगर थाने के विरामखंड बीट के प्रभारी थे और वह छुट्टी पर अपने गांव गए थे.
कंटेनर में जा घुसी कार
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह एसआई मनीष वर्मा पैतृक घर से मां चंद्रावती, पत्नी जया, बेटी, भाभी और दो भतीजियों के साथ कार से लखनऊ के लिए निकले थे. वह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते आ रहे थे और मनीष कार चला रहे थे. वहीं एक्सप्रेस-वे पर जयसिंहपुर के सारंगपुर के पास करीब 10 बजे कार अनियंत्रित होकर आगे जा रहे कंटेनर में जा घुसी और इस टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही मनीष और उनकी मां की मौत हो गई. जबकि उनके परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला बाहर
पुलिस का कहना है कि मनीष वर्मा और मां चंद्रावती की मौके पर ही मौत हो गई थी और बाकी सभी लोग कार में फंसे हुए थे. किसी राहगीर ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस के पहुंचने पर राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. इस हादसे के कारण ट्रैफिक जाम लग गया था और क्रेन की मदद से कार को सड़क से हटाने के बाद यातायात सामान्य किया जा सका.