Accident : कुशीनगर में ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दो की मौत
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के रामपुर गोनहा गांव के पास महराजगंज की तरफ से बिहार जा रही ईंट भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। इसमें दबकर दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतकों की पहचान चालक हीरा (40) व सहयोगी अजय (40) ग्राम सेमरा थाना लौकरिया, बगहा विहार के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।
सूत्रों के अनुसार रामपुर गोनहा गांव के पास रेलवे क्रासिंग से कुछ दूरी पर खड्डा सिसवा मार्ग पर रविवार की देर रात महराजगंज की तरफ से ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर बिहार के ग्राम सेमरा निवासी चालक व एक सहयोगी अपने गांव लौट रहे थे।
[divider][/divider]
यह भी पढ़े: भारत के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बनाने में सफलता पाई : पीएम मोदी – Dastak Times
https://youtu.be/P3A5iSF7lXY
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।
[divider][/divider]
प्रत्यादर्शियों ने बताया कि ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इसमें दबकर चालक व उसके सहयोगी की मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची खड्डा पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।