लोगों में सड़क सुरक्षा की भावना जागृत करने को रोड सेफ्टी फस्ट प्रायोरिटी कार्यक्रम
लखनऊ। लोगों में सड़क सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से हेल्थसिटी हॉस्पिटलऔर आर्थराइटिस फाउंडेशन ऑफ लखनऊ ने शनिवार को सुबह रोड सेफ्टी फस्र्ट प्रायोरिटी कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम हेल्थसिटी हॉस्पिटल से सुबह प्रारम्भ हुआजिसमें एक बाइक व साइकिल रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया गया। जो अस्पताल से1090 चौराहा पहुंची। रैली को झंडा दिखाकर रवानाकिया गया।
कार्यक्रम में हेल्थसिटी हॉस्पिटल के निदेशक औरआर्थराइटिस फाउंडेशन ऑफ लखनऊ के संस्थापक डाक्टर संदीप कपूर के साथ परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर उत्तर प्रदेश धीरज साहू एवं यूपी एसआरटीसी के एमडी राज शेखर शामिल हुए। कार्यक्रम के बारे में बताते हुए डॉ संदीप कपूर और डॉसंदीप गर्ग ने बताया की इसमें साइकिल वमोटरसाइकिल चालक शामिल थे।
लाटरी के आधार परचुने हुए प्रतिभागियों को सेफ्टी हेलमेट भी प्रदान किये गए। डाक्टर सुबोध कुमार ने बेसिक लाइफ सपोर्ट पर कनउउल के ऊपर डेमन्स्ट्रेशन किया।रैली में डाक्टर हिमांशु कृष्णा नूरोसर्जन डाक्टर सुनील बिसेन छमनतवेनतहमवद डाक्टर केबी जैन डॉ पुलकित, पूर्व लखनऊ सीएम्ओ डॉ केके सिंह व अन्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान कोरोना वायरस पर भी एक पब्लिक लेक्चर हुआ जिसमे बचाव के तरीके बताये गए। 1090 चौराहा पर एक प्रशोत्तरी कार्यक्रम हुआ साथ हीरोड सेफ्टी पर हुई प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को पुरस्कारभी दिए गए।
डॉ संदीप कपूर ने बताया की 1090चौराहा पर बेसिक लाइफ सपोर्ट के बारे में भी अस्पतालके डाक्टरों ने डेमोंस्ट्रेशन दिए जिसे हर व्यक्ति समझसकता है और जरुरत पडऩे पर इस्तेमाल कर जीवनरक्षा कर सकता है। नवनीत गौड़ (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर), इन्द्रसेन सिंह एवं जयदीप सोनकर द्वारा हेल्थ सिटी हॉस्पिटल में किया गया एक सुव्यवस्थित आयोजन।डॉ संदीप गर्ग ने बताया की आयोजन का उद्देश्य लोगों मेंसड़क सुरक्षा की भावना जागृत करना था जिसकेमाध्यम से जीवन रक्षा की जा सकती है। डॉ गर्ग नेबताया सड़क सुरक्षा एक एहम मुद्दा है जो हर किसी केजीवन से जुड़ा हुआ है। फिर चाहे वो सड़क पर चलनेवाला हो, वाहन चालक हो या घर पर काम करने वाला।एक की सुरक्षा घर के हर सदस्य को प्रभावित करती है।