उत्तर प्रदेश

कोहरे के कारण दिल्ली से आई रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर, 30 घायल, 14गंभीर

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर जिले में शनिवार सुबह भीषण हादसा हो गया। कोहरे के कारण रोडवेज बस में सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, इस हादसे में बस में सवार 30 से अधिक लोग घायल हो गए। ड्राइवर संजीव शर्मा निवासी नवादा बरेली, परिचालक अनूप पाठक निवासी चिरौली कायमगंज समेत आगे बैठे करीब 14 लोगों की हालत गंभीर है, उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

शाहजहांपुर डिपो की दिल्ली से चलकर गौरीफंटा जाने वाली रोडवेज बस शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे जब पुवायां से खुटार की ओर चली, तब कोहरा अधिक था। इसी दौरान गोमती नदी की पुलिया के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद यात्री चीख पुकार करने लगे। बस और ट्रक के टकराने से तेज धमाका हुआ। आवाज सुनकर पास के गांव लक्ष्मीपुर के ग्रामीण और सिख फार्मर मदद के लिए दौड़े। बस के अंदर देखा तो यात्री सब फंसे हुए थे। तब मददगारों में बस की सीटें उखाड़ कर यात्रियों को बाहर निकाला।

पुलिस को जानकारी दी गई। बंडा, खुटार, पुवायां से एंबुलेंस बुलाई गईं, डायल 112 की गाड़ियां भी पहुंची। यात्रियों को खुटार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से 14 गंभीर यात्रियों को तत्काल शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, इसमें बस का चालक भी शामिल है, जिसकी हालत बहुत ही ज्यादा नाजुक है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी 16 लोगों का इलाज किया जा रहा है। कुछ घायल अपने घर भी चले गए।

Related Articles

Back to top button