नई टिहरीः उत्तराखंड के पहाड़ी टिहरी जिले में मोरियाणा टॉप के समीप मंगलवार को एक रोडवेज बस सड़क से फिलसने के बाद पेड़ों पर अटक गई जिससे उसमें सवार 21 लोग बाल-बाल बच गए।
धनोल्टी के उपजिलाधिकारी आशीष घिल्डियाल ने बताया कि सुवाखोली-अलमस-नगुण-भवान राज्य मार्ग पर सुबह साढ़े पांच बजे दुर्घटना के समय बस देहरादून से उत्तरकाशी जा रही थी। उन्होंने बताया कि यद्यपि बस सड़क से फिसल गई थी लेकिन पेड़ों पर अटकने से वह रूक गई। अधिकारी ने बताया कि सभी 21 यात्री सुरक्षित हैं और केवल चार-पांच को हल्की चोटें आईं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, रोडवेज बस संख्या UK 07 GA 3246 सुबह करीब साढ़े पांच बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए चली थी। तभी मुरैना के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और खाई की तरफ चली गई।