अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

लॉकडाउन में भी परिवहन सेवाएं चालू रखने पर रोडवेज कर्मचारी नाराज

लखनऊ, 18 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): साप्ताहिक लॉकडाउन में भी ड्यूटी पर बुलाए जाने पर उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारियों ने नाराजगी जताई है। शनिवार को ड्यूटी पर पहुंचे यूपी रोडवेज के चालकों व परिचालकों ने कहा कि लॉकडाउन के चलते दो दिन के लिए सभी मार्केट और ऑफिस बंद हो चुके हैं। लेकिन परिवहन सेवा चालू रखी गयी है। दुकानें बंद होने के चलते कर्मचारियों को एक कप चाय तक नहीं नसीब हो रही है। रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि पिछले सप्ताह की तरफ परिवहन सेवा भी ठप रखनी चाहिए।

कोरोना के आतंक और लॉकडाउन का असर बस अड्डों पर भी दिख

कोरोना के आतंक और लॉकडाउन का असर बस अड्डों पर भी दिख रहा है। शनिवार को बेहद कम संख्या में यात्री राजधानी के बस अड्डों पर पहुंचे। कैसरबाग बस अड्डे पर चालकों व परिचालकों ने बस अड्डा प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। बता दें पिछले सप्ताह कुछ जरूरी सेवाओं को छोड़कर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने शनिवार-रविवार को लॉकडाउन के चलते सेवाएं ठप रखी थीं। लेकिन इस बार लॉकडाउन में भी सेवाएं चालू रखने का निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Back to top button