राष्ट्रीय

रॉबर्ट वाड्रा का दावा- प्रियंका गांधी से मिलने से रोका गया, एयरपोर्ट से नहीं निकलने दिया गया बाहर

नई दिल्लीः प्रियंका गांधी से मिलने जा रहे रॉबर्ट वाड्रा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी दी गई है कि जब वह प्रियंका गांधी से मिलने के लिए जाएंगे तो उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोका जा सकता है. इस बात की जानकारी वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है. अपने फेसबुक पोस्ट में वाड्रा ने लिखा कि मेरी बात प्रियंका गांधी से हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बिना कोई नोटिस या ऑर्डर दिए उन्हें गिरफ्तार कर ली है. वाड्रा ने बताया कि पुलिस ने प्रियंका गांधी को अपने वकील से भी नहीं मिलने दिया.

अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ”मुझे इस बात की हैरानी है कि किस तरह प्रियंका गांधी को आईपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया. मेरी कल उनसे बात हुई थी. उन्होंने बताया था कि पुलिस ने उन्हें किसी तरह का नोटिस या ऑर्डर नहीं दिखाया गया. उनको न्यायिक अधिकारी के सामने पेश किया गया. उन्हें अपने कानूनी सलाहकार से भी नहीं मिलने दिया गया.”

इस पोस्ट के जरिए उन्होंने लिखा, ”मुझे प्रियंका गांधी की चिंता सता रही है. लखनऊ जाने के लिए बैग पैक कर लिया था. तभी मुझे सूचित किया गया कि लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने जाने दिया जाएगा. यह हैरान करने वाली बात है कि एक पति अपनी पत्नी के सपोर्ट देने के लिए उससे मिलने तक नहीं जा सकता.”

वाड्रा ने लिखा, ”प्रियंका गांधी को बहुत लोगों का सपोर्ट मिल रहा है. मेरे लिए परिवार और पत्नी सबसे पहले आते हैं. मैं आशा करता हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि प्रियंका को जल्द रिहा कर दिया जएगा और वह सुरक्षित तरीके से घर वापस आ जाएंगी.” बता दें कि लखीमपुर हिंसा में मारे गए प्रदर्शनकारी किसानों से मिलने के लिए प्रियंका गांधी वहां जा रही थी इसी दौरान उन्हें पहले हिरासत में लिया गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया.

Related Articles

Back to top button