इस आईपीएल में सीएसके से खेलेंगे रॉबिन उथप्पा
स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में खेले जा चुके आईपीएल 2020 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाने वाले राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा को इस आईपीएल के लिए चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने ट्रेडिंग से लिया है. उथप्पा ने राजस्थान रॉयल्स की मीडिया रिलीज में बोला कि, मैंने रॉयल्स के लिये काफी एन्जॉय किया और आईपीएल 2021 के लिये चेन्नई सुपर किंग्स से अपनी नई क्रिकेटिंग यात्रा के लिए काफी उत्साहित हूं.
अंतिम सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम में रहे उथप्पा आईपीएल के पिछले दो सीजन में लगभग फ्लॉप रहे. वर्ष 2019 में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम द्वारा रिलीज किये जाने के बाद उन्हें आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने लिया था और इस दौरान उन्होंने 12 मैचों में 119.51 के स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए थे.
इससे पहले आईपीएल 2019 में कोलकाता से इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 115.1 के स्ट्राइक रेट से 282 रन बनाये थे. दूसरी ओर उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2021 में बतौर ओपनर अच्छी पारी खेली थी.
वैसे चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल अपने दो सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन और मुरली विजय को रिलीज किया है जबकि टीम के पास ओपनर के तौर पर फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, ऋतुराज गायकवाड, एन जगदीशन भी है. लेकिन रोबिन उथप्पा का बेहतर अनुभव उनके काफी काम आ सकता है. वही राजस्थान रॉयल्स टीम ने संजू सैमसन को नया कप्तान बनाया है और स्टीव स्मिथ को रिलीज कर दिया है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos