अन्तर्राष्ट्रीय

यूक्रेन में राष्ट्रपति भवन पर रॉकेट से हमला, बोले जेलेंस्की- निशाना चूका, पुतिन को रोका नहीं तो मिटेगा यूरोप

नई दिल्ली. जहाँ यूक्रेन पर रूसी सेना (Russia-Ukraine War) के हमलों का आज दसवां दिन भी शुरू है। वहीं कल जंग के नौंवे दिन की शुरुआत एक ऐसी खबर से हुई थी, जिससे पूरी दुनिया ही मानो दहल गई या फिर कहें कि डर से दहल गई थी । जी हाँ, यूक्रेन के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र पर रूसी सेनाओं ने कब्जा कर लिया है।

वहीं, बार-बार ऐसा भी दावा किया जा रहा था कि, रूस राष्ट्रपति व्लादिमीर, जेलेंस्की की हत्या करने की तमाम कोशिश कर रहे हैं। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति आवास पर एक रॉकेट का टुकड़ा गिरा हुआ मिला है। जिसे यूक्रेन के राष्ट्रपति पर किया गया हमला बता रहा है।

इस बाबत खुद राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने अपने आवास के बाहर गिरे इस रॉकेट को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि, इसका निशाना इस बार चूक गया… यानी एक बार फिर जेलेंस्की ने खुद ये बताया है कि उन्हें मारने की कोशिश की गई है। इससे पहले भी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि, जेलेंस्की को तीन बार मारने की कोशिश की गई थी। लेकिन वो हर बार किसी तरह बाल-बाल बच गए। वहीं अब जेलेंस्की ने यूरोपीय नेताओं से रूस को रोकने में मदद करने की अपील की है। जेलेंस्की ने कहा, ‘अगर रूस को नहीं रोका गया, तो पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा।’

वहीं अब यूक्रेन के पूर्व प्रधानमंत्री अजारोव ने कहा कि है राष्ट्रपति जेलेंस्की कीव के केंद्र में स्थित किसी एक बंकर में हो सकते हैं। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि ये बंकर इतना मजबूत है कि इस पर परमाणु हमले का भी इस पर असर नहीं होगा।उधर यूक्रेन ने जर्मनी से भारी हथियारों की आपूर्ति की मांग भी की है। ही हाँ, एजेंसी के मुताबिक टैंक, पनडुब्बी और लड़ाकू हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं। जर्मन रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि, कई आपूर्ति शिपमेंट के लिए फिलहाल तैयार हैं।

इधर यूक्रेन से हो रही जंग के बीच रूस ने फेसबुक और ट्विटर पर बैन लगा दिया है। इस बाबत पुतिन प्रशासन ने कहा है कि रूसी मीडिया के कंटेंट पब्लिशिंग में भेदभाव करने की वजह से ही यह प्रतिबंध लगाया गया है।

ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की अमेरिकी डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सीनेटरों के साथ अब एक वर्चुअल मीटिंग करेंगे। जानकारी के मुताबिक बैठक आज शाम साढ़े 4 बजे होगी।

Related Articles

Back to top button