राज्यस्पोर्ट्स

चौथे दौर में पहुंचे रोजर फेडरर, बनाया ये रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क : विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप में 20 ग्रैंडस्लैम खिताबों के विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने ब्रिटेन के कैमरून नोरी की कड़ी चुनौती पर काबू पाते हुए चौथे दौर में 18वीं बार जगह बनायीं. वही चोट के बाद लौटे ब्रिटेन के एंडी मरे को तीसरे दौर में 10वीं सीड कनाडा के डेनिस शापोवालोव के हाथों लगातार सेटों में हार मिली.

आठ बार के चैंपियन फेडरर ने नोरी को 6-4, 6-4, 5-7, 6-4 से हराया और अपने बेहतरीन करियर की 1250वीं जीत दर्ज की और 22 मौकों में 18वीं बार विम्बलडन के चौथे दौर में जगह बना ली. स्विस मास्टर ने पहली बार तीसरे दौर में खेल रहे नोरी से ये मैच दो घंटे 35 मिनट में जीता.

फेडरर ने चौथे सेट के नौंवें गेम में महत्वपूर्ण ब्रेक हासिल किया और 10वें गेम में अपनी सर्विस बरकरार रखते हुए जीत हासिल की. फेडरर ने नोरी को हराने में सात एस सहित 48 विनर्स लगाए. फेडरर का राउंड 16 में इटली के लोरेंजो सोनेगो से मैच होगा जो पहली बार इस टूर्नामेंट के चौथे दौर में खेलेंगे.

सोनेगो ने तीसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को 6-3, 6-4, 6-4 से मात दी और पहली बार राउंड 16 में पहुंच गये. इससे पहले शापोवालोव ने मरे को दो घंटे 17 मिनट में 6-4, 6-2, 6-2 से हराया और पहली बार चौथे दौर में जगह बनायीं. क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए शापोवालोव का अगला मैच आठवीं सीड स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता अगुत से होगा.

महिला वर्ग में 25वीं सीड जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने बेलारूस की एलियाक्सान्द्रा सासनोविच को एक घंटे 15 मिनट में 2-6, 6-0, 6-1 से और 20वीं सीड अमेरिका की कोको गॉफ ने स्लोवेनिया की काजा जुवान को 6-3, 6-3 से हराकर चौथे दौर में जगह बनायीं.

ट्यूनीशिया की ओंस जाबौर ने उलटफेर करते हुए 11वीं सीड स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा को दो घंटे 26 मिनट तक चले तीन सेटों के संघर्षपूर्ण मैच में 5-7, 6-3, 6-2 से हराकर चौथे दौर में जगह बनायीं.

इस बीच ऑस्ट्रेलिया की 28 वर्षीय एज्ला टॉलेजानोविच ने 2018 की सेमीफाइनलिस्ट लातविया की जेलेना ओस्तापेंको को लगभग दो घंटे में 4-6, 6-4, 6-2 से हराकर बाहर किया और चौथे दौर में पहुंच गयी.

Related Articles

Back to top button