राज्यस्पोर्ट्स

रोजर फेडरर नहीं खेलेंगे ओलंपिक, स्विस टीम को दी शुभकामनाएं

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत में अब अधिक दिन नहीं बचे है. इसी बीच खबर आ रही है कि टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर ने ओलंपिक से हटने का फैसला किया है. उन्होंने घु़टने की चोट के चलते ये फैसला लिया. फेडरर से पहले राफेल नडाल और सेरेना विलियम्स ने भी आगामी ओलंपिक में नहीं खेलने की घोषणा की थी.

वही फेडरर ने स्विट्जरलैंड टीम को आगामी ओलंपिक के लिए बधाइयां दी हैं. फेडरर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करके बोला कि, ग्रास-कोर्ट सीजन के दौरान दुर्भाग्य से, मुझे अपने घुटने में एक झटका का एहसास हुआ और मैंने स्वीकार कर लिया है कि मुझे ओलंपिक से हटना होगा. मैं बहुत निराश हूं क्योंकि जब भी मैंने स्विट्जरलैंड का प्रतिनिधित्व किया है, ये मेरे करियर का सम्मान और आकर्षण रहा है.

इस गर्मी के अंत में दौरे पर वापसी की उम्मीद में मैने पहले से ही रिहैबिलीटेशन शुरू कर दिया है. 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर को हाल ही में हुए विम्बलडन के क्वार्टर फाइनल में ह्यूबर्ट हर्काज से मात मिली. दुनिया के नंबर वन टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने इस वर्ष विम्बलडन 2021 का खिताब फिर से जीता.

जोकोविच ने पुरुष सिंगल्स के फाइनल में इटली के मैटियो बेरेटिनी को 7-6, 6-3,6-4 ,6-3 से मात दी. विम्बलडन का खिताब हासिल करते ही उनके नाम 20वां ग्रैंडस्लैम हुआ. जोकोविच ने इसी के साथ ही रोजर फेडरर और राफेल नडाल के सर्वाधिक 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की है. राफेल नडाल ने इस वर्ष विम्बलडन में भाग नहीं लिया था.

ये भी पढ़े : राफेल नडाल ने टोक्यो ओलंपिक खेलने पर दिया ये बयान

ये भी पढ़े : ओलंपिक में क्यों नहीं खेलेगी सेरेना विलियम्स, जानें पूरा मामला

Related Articles

Back to top button