ज्ञान भंडार
रोहित और हिमांशु ने मेहता क्लब को दिलाई जीत
लखनऊ। मैन ऑफ मैच रोहित तिवारी (पांच विकेट) और हिमांशु राज (चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी से मेहता क्रिकेट क्लब ने बाबू बनारसी दास सी डिवीजन क्रिकेट लीग मैच में बीबीडी कॉलेज को 206 रन के भारी अंतर से मात दी।
बीबीडी सी डिवीजन लीगः बीबीडी कॉलेज को 206 रन से दी मात
आरबीटी स्टेडियम पर हर्ष मिश्रा (94 रन, 84 गेंद, 13 चौके), विपिन मिश्रा (नाबाद 50 रन, 28 गेंद, 5 चौके, तीन छक्के), हेमराज (43 रन, 39 गेंद, सात चौके) और शुभम यादव (27) की उम्दा पारियों से निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 254 रन बनाए। बीबीडी कॉलेज से जीशान ने तीन विकेट चटकाए। विमल कुमार और सौरभ यादव को दो-दो विकेट मिले। जवाब में बीबीडी कॉलेज लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.2 ओवर में 48 रन ही बना सका। विमल कुमार त्रिपाठी (14) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। मेहता क्लब से रोहित तिवारी ने 10 रन देकर पांच और हिमांशु राज ने 20 रन देकर चार विकेट चटकाए।
आसिफ अली क्रिकेट: डीसीए बाराबंकी ने इकाना रेंजर्स को नौ विकेट से रौंदा
बाराबंकी। मैन ऑफ द मैच प्रभनूर सिंह (नाबाद 65 रन, 61 गेंद, 12 चौके) के अर्धशतक की सहायता से डीसीए बाराबंकी ने चौधरी आसिफ अली मेमोरियल राज्य क्रिकेट टूर्नामेंट में इकाना रेंजर्स लखनऊ को नौ विकेट के भारी अंतर से मात दी।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम, बाराबंकी में खेले गए मैच में इकाना रेंजर्स ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इशफाक अहमद (48) और भूपेंद्र कुमार (33) की पारियों से 28 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 131 रन बनाए। डीसीए बाराबंकी से अरूण प्रधान ने तीन और विश्वजीत ने दो विकेट चटकाए। जवाब में डीसीए बाराबंकी ने प्रभनूर सिंह (नाबाद 65 रन, 61 गेंद, 12 चौके), सत्यम अवस्थी (39 रन, 49 गेंद, 5 चौके, एक छक्का) और विनायक निगम (नाबाद 23 रन, 18 गेंद, चार चौके) की सहायता से 21.2 ओवर में एक विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।