रोहित-इशांत दो टेस्ट के लिए बाहर, टीम इंडिया मुश्किल में
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से होगी. लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम को तब सदमा लगा जब भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा अनफिट होने के चलते शुरुआती दो टेस्ट मुकाबलों से बाहर हुए हैं. इन दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट में जगह मिली थी लेकिन दोनों प्लेयर बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में एनसीए मेडिकल टीम की देखरेख में रिहैब पर हैं. इस बारे में ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट है कि बीसीसीआई जल्द इस बारे में घोषणा करेगा.
रोहित (बाएं हैमस्ट्रिंग) और ईशांत (साइड स्ट्रेन) दोनों मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से एनसीए में रिहैबिलिटेशन पर हैं. रिपोर्ट के अनुसार रोहित को दिसंबर के दूसरे सप्ताह में मंजूरी मिल सकेगी क्योंकि रोहित अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. रोहित के बारे में दो सप्ताह के रिहैब के बाद ही कोई फैसला होगा. ऐसे में रोहित 8 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया जायेंगे तो वो दो सप्ताह के क्वारंटीन के बाद ही 22 दिसंबर से ही प्रैक्टिस कर सकेंगे.
ये भी पढ़े : रोहित-इशांत के टेस्ट खेलने पर रवि शास्त्री को संदेह
हालांकि पहला टेस्ट खेलने के बाद विराट कोहली पैटरनिटी लीव के लिए भारत वापस आएंगे ऐसे में श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में जगह मिलने की अटकल है जो वनडे और टी-20 में पहले से ही टीम में शामिल हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित और ईशांत की फिटनेस अभी अच्छी नहीं है. इस बारे में टीम मैनेजमेंट, चयनकर्ता और बीसीसीआई को अनौपचारिक रूप से सूचना मिली है.
वही ईशांत शर्मा के बारे में बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार बात टी-20 की होती जहां 4 ओवर होते हैं ये तेज गेंदबाज फिट है, टेस्ट में लंबा स्पैल होता है. ऐसे में ईशांत को लेकर कोई जाखिम नहीं ले सकते हैं. इससे पहले भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा के आगामी टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने पर संदेह जता दिया था. उन्होंने कहा था टेस्ट खेलने के लिए इन दोनों को अगले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया पहुंचना पड़ेगा.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।