जसप्रीत बुमराह को लेकर रोहित शर्मा ने कर दी ऐसी बात, फैन्स हो सकते हैं नाराज
नई दिल्ली: भारत को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. मिचेल स्टार्क ने खतरनाक स्पैल डाला और नौवीं बार 5 विकेट लिए. सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श (नाबाद 66) और ट्रेविस हेड (नाबाद 51) की 121 रनों की साझेदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया.
मैच के बाद, मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी के बारे में सवाल पूछा गया. जिस पर भारतीय कप्तान ने कहा कि बुमराह की चोट और उसके बाद उनकी गैरमौजूदगी कुछ ऐसी है, जिसकी टीम को अब आदत हो गई है.
रोहित शर्मा ने कहा, ”जसप्रीत बुमराह अब आठ महीने से अधिक समय से अनुपस्थित हैं. लोग और टीम इसकी अब आदी हो चुकी है. हालांकि, बुमराह की जगह भरना काफी मुश्किल है. हम सभी जानते हैं कि वह किस स्तर के गेंदबाज हैं, लेकिन अब वह हमारे लिए उपलब्ध नहीं है. चलिए अब हम इसके बारे में नहीं सोचते हैं.”
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ”हमें आगे बढ़ना है और लोगों ने बहुत अच्छी तरह से जिम्मेदारी ली है- (मोहम्मद) सिराज, (मोहम्मद) शमी, शार्दुल (ठाकुर). हमें उमरान (मलिक) और जयदेव (उनादकट) भी मिले हैं.” अगर पिछले कुछ साल देखें तो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी चोट के कारण भारतीय सेट-अप के अंदर और बाहर रहे हैं. आखिरी बार सितंबर 2022 में बुमराह भारत के लिए खेले थे. उनकी पीठ की चोट पिछले कुछ वर्षों से उन्हें लगातार परेशान कर रही थी.
रोहित शर्मा ने मैच के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन में स्वीकार किया था कि भारतीय बल्लेबाज कभी भी बल्ले से खुद को मैनेज नहीं कर पाए. उन्होंने कहा, ”यह निराशाजनक है. उसके बारे मे कोई शक नहीं. हम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले. हमने बल्ले से खुद को साबित नहीं किया. हम हमेशा से जानते थे कि रन काफी नहीं हैं. यह 117 की पिच बिल्कुल भी नहीं थी. किसी भी तरह से नहीं.”
रोहित शर्मा ने इसके बाद मिचेल स्टार्क की जमकर तारीफ की और कहा, ”मिचेल स्टार्क एक क्वॉलिटी बॉलर हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए नई गेंद से सालों से ऐसा कर रहे हैं. वह अपनी ताकत के हिसाब से गेंदबाजी करते रहे हैं और हम उनकी ताकत के आगे गिरते रहे. यह कुछ ऐसा है, जिसे हमें समझने और उसके अनुसार खेलने की जरूरत है. उनके सभी गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और हमें दबाव में ला दिया.”