पिच विवाद पर रोहित शर्मा का फनी पोस्ट, आलोंचकों पर कसा तंज
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जिसके दो दिन तक में ही खत्म होने पर हुए विवाद के मामले पर रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम फोटो साझा करते हुए लिखा, मैं सोच रहा हूं कि चौथे टेस्ट में किस तरह की पिच होगी.
‘हिटमैन’ ने इशारों इशारों में पिच की आलोचना करने वालों के लिए कहा कि पिच दोनों टीमों के लिए एक ही होती है. मुझे समझ में नहीं आता है कि इसकी इतनी बात क्यों होती है. आप कह रहे है कि पिच ऐसी नहीं होनी चाहिए,लेकिन भारत में पिच वर्षों से ऐसी बनती आ रही है.
रोहित ने ये भी बोला था, हमें जो अच्छा लगता है और हमारी टीम को चाहिए वो पूरी होनी चाहिए. इसी का मतलब होम और बार का एडवांटेज होता है. वैसे भी सभी अभी ग्राउंड का फायदा उठाते हैं. कोई हमारे लिये नहीं सोचता कि हमको ये करना है, हमको वो करना है. तो हम क्यों किसी के बारे में सोचें.
‘हिटमैन’ का बोलना है कि अगर किसी को तकलीफ है तो नियम को बदलने की मांग करें. उन्होंने बोला कि आपको आईसीसी को कहना चाहिए कि एक ही तरह की पिच इंडिया में बने और बाहर भी वैसी बने.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos