चौका मारने को लेकर अंपायर से भिड़ गए थे रोहित शर्मा
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने मजाकिया वन लाइनर्स के लिए जाने जाते हैं और हाल के दिनों में उन्हें मैचों के दौरान स्टंप माइक पर टीम के खिलाड़ियों के साथ मजे करते पकड़ा गया। खिलाड़ियों तक ठीक था, लेकिन वे अंपायर के साथ भी मजे लेते नजर आए थे। जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में ऐसा हुआ था। रोहित शर्मा का एक चौका अंपायर ने लेग बाई के रूप में दिया था। इसके बाद उन्होंने अंपायर से पूछा भी था। वह मोमेंट स्टंप माइक में कैद हो गया, जो काफी वायरल हुआ। इस पर अब उनका रिऐक्शन आया है।
दरअसल, अफगानिस्तान रोहित सीरीज के पिछले दो मैचों में शून्य पर आउट हो गए थे और तीसरे मैच में उन्होंने चौका लगाया। हालांकि, अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने संकेत दिया कि यह एक लेग बाई था, जिसके कारण रोहित शर्मा एक बार फिर से जीरो पर ही थे, लेकिन इसके बाद रोहित ने अंपायर से पूछा, “अरे वीरू, थाई-पैड दिया क्या पहला चौका? बैट लगा था यार!” रोहित ने ये भी कहा था कि यार पहले ही दो जीरो हो चुका है और अब मोटा किनारा लगने के बाद भी चौका नहीं दिया। अब बिलासपुर में एक इवेंट में उन्होंने इस पूरे वाकये को लेकर बात की।
उन्होंने कहा, “जब आप दो बार शून्य पर आउट होकर आ रहे हों, तो हम जानते हैं कि पहला रन बनाना कितना महत्वपूर्ण है। मैंने बल्ले से चौका लगाया, लेकिन अंपायर ने शायद इस पर ध्यान नहीं दिया और लेग बाई का इशारा कर दिया। मैं आमतौर पर बल्लेबाजी करते समय स्कोरबोर्ड को ज्यादा नहीं देखता। मेरा ध्यान बल्लेबाजी करने पर होता है, लेकिन जब ओवर पूरा हुआ तो मेरी नजर वहां गई और मैंने देखा कि रोहित शर्मा अभी भी 0 पर हैं। मैं ऐसा कह रहा था कि मैंने अभी-अभी चौका लगाया है, लेकिन यह अभी भी शून्य कैसे है? तो, मैंने अंपायर से पूछा ‘वीरू, क्या तुमने इसे थाई पैड दिया क्या?”