रोहित शर्मा ने मुश्किल समय में खेली अहम पारी, 3 विकेट गिरने के बाद संभाला मोर्चा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2024/02/Untitled-382.jpg)
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जब भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी तो उन्होंने 9 ओवर के अंदर ही 3 विकेट गंवा दिए. लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर डटे रहे और भारत की इनिंग संभाली. मुश्किल समय में रोहित ने टीम के लिए बड़ी पारी खेली.
रोहित शर्मा ने पहली इनिंग में शानदार पचासा जड़ा. खबर लिखने तक वे 74 गेंदों में 52 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. अपनी पारी के दौरान रोहित अब तक 8 चौके लगा चुके हैं. बता दें कि इस सीरीज में यह उनकी पहली फिफ्टी है. बात करें रोहित शर्मा के अब तक के प्रदर्शन की तो वह सीरीज में अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे. रोहित ने पहले टेस्ट की पहली इनिंग में 24 और दूसरी इनिंग में 39 रन बनाए थे. भारत यह मैच 28 रन से हार गया था. वहीं, दूसरे टेस्ट में भी रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा था. रोहित ने दूसरे टेस्ट की पहली और दूसरी इनिंग में क्रमश: 14 और 13 रन बनाए थे.
दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की थी. यशस्वी ने पहली इनिंग में दोहरा शतक जड़ा था. वहीं, शुभमन गिल ने दूसरी इनिंग में शतकीय पारी खेली थी. लेकिन तीसरे टेस्ट की पहली इनिंग में दोनों ही फ्लॉप रहे. यशस्वी 10 रन और गिल 0 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, रजत पाटीदार का भी बल्ला नहीं चला. वह 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत के 9 ओवर के अंदर 3 विकेट गिर गए थे.
तीसरे टेस्ट में ऐसी है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.