स्पोर्ट्स

विराट कोहली की रोहित शर्मा ने की जमकर तारीफ, बोले- उन्होंने फ्रंट से टीम को लीड किया

नई दिल्ली: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के बाद नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में वनडे और टी-20 सीरीज खेलने उतरेगी। रोहित को लिमिटेड ओवर क्रिकेट की कप्तानी मिलने के बाद भारतीय क्रिकेट में नया युग शुरू हो गया है। विराट कोहली ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वह टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे। इसके बाद इस फॉर्मेट में रोहित को नया कप्तान बनाया गया और बाद में बीसीसीआई ने उन्हें वनडे टीम की कमान भी सौंप दी। फुल टाइम कप्तान बनने के बाद रोहित ने विराट की जमकर तारीफ की है। रोहित ने बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा, ”विराट ने पांच साल तक आगे बढ़कर टीम को लीड किया है और हर मैच में अपना बेस्ट देना चाहा है। उनकी कप्तानी में टीम ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हमारे लिए विराट की कप्तानी में खेलने का अनुभव अच्छा रहा। हमने काफी क्रिकेट साथ में खेली है और हर मौके और मूमेंट का आनंद लिया है। अब हम आगे भी वैसा ही करेंगे। हमें एक टीम के तौर पर और बेहतर होना है और हमारा फोकस उसी पर है।”

रोहित ने कहा, ”हम ड्रेसिंग रूम में अच्छा माहौल बनाए रखने की कोशिश करेंगे। हमारे पास जो कुछ है उस पर ध्यान फोकस करना हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमें गेम जीतना है और जिस तरह से आप जाने जाते हैं, ठीक वैसे ही खेलना है। जो बाहर की बातें हैं, वह महत्वहीन हैं। हम एक दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं, यह ज्यादा महत्वपूर्ण है। आप खिलाड़ियों के बीच एक मजबूत रिश्ता बनाना चाहते हैं और यही हमें उस लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा।”

Related Articles

Back to top button