स्पोर्ट्स

सिडनी टेस्ट के लिये रोहित शर्मा ने शुरू की प्रैक्टिस, देखे फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में मेलबर्न में भारतीय टीम से जुड़े रोहित शर्मा ने गुरुवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान में पहली बार प्रैक्टिस सत्र में हिस्सा लिया. बीसीसीआई द्वारा जारी तस्वीर में रोहित कैच प्रैक्टिस कर रहे है और उनके साथ थ्रॉडाउन विशेषज्ञ राघवेंद्र और दयानंद गरानी और श्रीलंका के नुवान सेनेवेरत्ने भी थे.

बीसीसीआई ने दो फोटोज के साथ इस बल्लेबाज की तस्वीर ट्वीट की और कैप्शन दिया-इंजन स्टार्ट हो रहा है और जो होने वाला है उसकी ये एक झलक है. दूसरी ओर भारतीय टीम के बाकी प्लेयर्स ने सीरीज के दूसरे टेस्ट में जीत के बाद दो दिन आराम का फैसला लिया है. दोनों टीमों के बीच 7 जनवरी से सिडनी में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा और इसमें रोहित शर्मा के खेलने की संभावना है.

वही पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बोला था कि मुंबई के इस बल्लेबाज को सिडनी टेस्ट में शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए. यूएई में खत्म हो चुकी आईपीएल के दौरान रोहित जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज और पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल सके थे.

ये भी कहा जा रहा है कि रोहित टीम इंडिया के साथ 4 जनवरी को सिडनी निकल सकते है. राज्य में कोरोना से बने हालातों की वजह से टीम के यात्रा कार्यक्रम में बदलाव हुआ है. टीम के साथी प्लेयर्स से बुधवार को मिलने से पहले रोहित सिडनी में दो सप्ताह के आइसोलेशन में थे.

जबकि भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने दूसरे टेस्ट के बाद बोला था कि रोहित को तीसरे टेस्ट के लिये जगह देने से पहले उनकी फिटनेस देखी जाएगी. हालांकि बीसीसीआई ने 11 दिसंबर को कहा था कि रोहित ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट पास किया है और वो चार टेस्ट मैचों की सीरीज में खेल सकते है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button